लेखनी प्रतियोगिता -20-Apr-2022नादान
नादान
इतने भी नादान नहीं हो,
इतने भी मासूम नहीं हो ।
उम्र के इस दौर पर ,
खिलखिलातीरहे जिंदगी ।
मुस्कुराते रहे आप,
तारीफ करें क्या हम।
दिल में समा गए है आप,
बातें आपकी मीठी मीठी।
प्यार से समझाना हर बार ,
ना कोई तकरार कहीं भी।
हर समय बस ,प्यार की फुआर।
जपते हो तुम मेरा नाम,
क्या सुबह क्या शाम ।
प्रीत लगाओ घनश्याम से ,
करेंगे बेड़ा पार।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
20.4.२०२२
प्रतियोगिता के लिए
Reyaan
22-Apr-2022 03:54 AM
Very nice 👍🏼
Reply
Shrishti pandey
21-Apr-2022 11:26 PM
Nice
Reply
Punam verma
21-Apr-2022 09:36 AM
Nice one
Reply